Saturday 29 November 2014

बजरंगी भाईजान मूवी का ट्रेलर

बजरंगी भाईजान मूवी का ट्रेलर देखा है क्या आपने यदि नही तो देखो इसके १स्त तस्वीर में ये दिखने की कोसिस की जा रही है के ये हनुमान जी का अवतार हैं पर ऐसा बिलकुल भी नही है और बाद में वो ( कहानी के अनुसार ) एक मुस्लिम होकर भी हिन्दू लड़की से लव  करता है। ये सब धरम लव जिहाद की ओर्र िसहरा कर रहा है इसलिए मैं आज फिर आपसे कहती हु कि  इस फिल्म पर पाबन्दी लगनी चाइये पूरे भारत में इसे रीलीज़ नही होने देने का वादा करो नही तो यदि इसके बहकावे में आकर यदि अपनी एक भी बहन  या बेटी ने मुस्लिम से शादी कर ली तो वो कामयाब हो जायेंगे जो वो चाह  रहे हैं हमे इसे रूकना चाइये।  मैं इसका विरोध करने जा रही हू।  क्या तुम मेरा साथ दोगे ? यदि हाँ तो कमेंट्स करे।

https://www.youtube.com/watch?v=SSmkHxAr0V8
https://www.youtube.com/watch?v=2SDyBj7tN7w

'आईएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं भारतीय युवक'


आज मैंने ये खबर पढ़ी और लगा की देश किस ओरर जा रहा है।  हमे ये ही नही पता आज का नौजवान क्या करना चाहता है।  और ये वो लोग है जो सरकार से छूट पाते हैं और देश को पीछे ले जाते हैं इनमेसे कुंछ लोग काम नही करना चाहते और कुछ नही करते।  ये सब हिंदुस्तान को आज तक अपना नही पाये और चाहकर भी अपना भी नही सकते क्योंकि इनकी इतनी छोटी है की ये अपनी सगी माँ को भी अपना नही मानते और देश तो दूर की बात है कुछ लोग देश  खाकर  दुसरे देश के लिए काम कर रहे हैं हम सब को मिलकर इसके लिए काम करना चाइये न की सरकार को कोसना छाए हर काम के लिए।  मैं आपसे प्रार्थना करता हु की देश मैं एक टीम की तरह रहकर एक उदेश्य के लिए एक होकर काम करेंगे तो आनेवाले ५ सालो में हम देश से ऐसे लोगो को गुमराह होने से रोक  सकते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया है कि देश के कुछ युवकों को गुमराह किया जा रहा है और वे आईएस जैसी संस्थाओं से जुड़ रहे हैं।
गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे युवओं की पहचान करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिए अधिकारियों से यह भ्ाी कहा कि अल-कायदा के खतरों से भी सावधान रहना है और उसके मंसूबों को खत्म करना है। दिल्ल्ाी में 50 करोड़ रुपयों की लागत से नेशनल पुलिस मेमोरियल बनाने की घोषणा भी उन्होंने की।
पूर्वोत्तर में विकास की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि इसमें यहां और तेजी आएगी। पाकिस्तान के मंसूबों पर भी उन्होंने सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में रिक्त पद जल्द ही भर दिए जाएंगे और सभी संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
साइबर स्पेस पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर नजर रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने आशंका जताई कि इसका दुरुपयोग हो सकता है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सभी हाई-वे पर सीसीटीवी कैमरे लगावाए जाएंगे।

Thursday 27 November 2014

धर्मांतरण के बाद युवती से सामूहिक दुष्कर्म

बरेली की एक लड़की को अलीगढ़ के युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी अश्लील फिल्म बनाकर उसका धर्मांतरण कराया। फिर विवाह कर लिया, लड़की को जब उसकी हकीकत पता चली तब युवक के घर के दो लोगों ने युवती के साथ सामूहिक दुराचार किया। उसे डेढ़ साल तक बंधक बनाए रखा। किसी तरह युवती द¨रदों के चंगुल से छूटी तो बरेली पहुंचकर एसएसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की। एसएसपी के आदेश के बाद सीओ तृतीय मामले की जांच कर रहे हैं।
बरेली के बारादरी के बंजरिया क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती की करीब दो वर्ष पहले एक धर्मस्थल पर अलीगढ़ के युवक से मुलाकात हुई थी। तब युवक ने अपना नाम इमरान बताया। कुछ दिन बाद में दोनों की दोस्ती में प्यार में बदल गई। इमरान ने युवती को शादी का झांसा दिया और परिवार के लोगों से मिलाने के बहाने अलीगढ़ ले गया। वहां पर एक होटल में कई दिनों तक उसके साथ युवती की अस्मत से खेलता रहा। इसके बाद गाजियाबाद ले जाकर वहां पर भी होटल में युवती के साथ रंगरेलियां मनाईं। इसी बीच उसने नशीला पदार्थ खिलाकर इस युवती की अश्लील क्लिपिंग बना ली। दस दिन बाद उसे फिर अलीगढ़ ले गया और युवती का जबरन धर्मातरण कराकर उसका नाम बदल दिया। इसके बाद कोर्ट मैरिज की।
तब युवती को पता चला कि युवक ने धर्म छिपा लिया था। उसका असली नाम रोहिताश है और वह अलीगढ़ के अकराबाद के साहगढ़ का रहने वाला है। युवक के घर पर युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसके परिवार के दो लोगों ने युवती को जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। तमंचे के बल पर उसे घर में बंधक बनाए रखा। उससे जान से मारने की धमकी देते रहे। करीब तीन माह पहले युवती को एक बेटा हुआ तो युवक और उसके परिवार के लोगों को विश्वास हो गया कि युवती अब कहीं नहीं जाएगी। बीते सप्ताह इस युवती को मौका मिल गया और वह भागकर किसी तरह बरेली आ गई। उसने अपने परिवारवालों को सारी स्थिति से अवगत कराया। मंगलवार को घरवाले उसे एसएसपी कार्यालय पहुंचे। अब एसएसपी बरेली ने मामले की जांच सीओ तृतीय को सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

Wednesday 26 November 2014

आनर किलिंग : बुलंदशहर में युवक को सरेआम फांसी

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में आज एक गाव की पंचायत ने सरेआम फांसी का फंदा डालकर युवक को फंसी पर लटका दिया। इससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गाव नगला छोना निवासी इंदर के बेटे लाला को टोटा गाव में कुछ लोगों ने एक महिला के साथ आपित्तजनक हालात में देख लिया। इसके बाद गाव के लोग जुटे और युवक को पकड़कर शीशम के पेड़ से बाध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की और बाद में पेड़ से फासी का फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया। मामले को लेकर दोनों गावों के बीच तनाव है।
https://www.facebook.com/vishavahinduektasangh

Tuesday 25 November 2014

'बजरंगी भाईजान' फिल्म सलमान खान से हिंदुत्व को खतरा ? लव जिहाद ?

जैसा कि  आप देख पा रहे हैं कि
सलमान खान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं।  जरा सोचिये इसके बाद क्या होगा फिल्म रिलीज़ होगी और करोडो हिन्दू और मुस्लिम भी देखने जायेंगे जैसा कि  पहले भी हो चूका है इश्कजादे फिल्म में हिन्दू लड़का और मुस्लिम लड़की की मूवी उत्तर प्रदेश में और कई जगह नही दिखाई गई पर इस बार इसका उल्टा हो रहा है। हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी जो की नही होना चाइये।  मुझे पहले भी आपत्ति थी और आज भी है।  जो जिसे करना है वो करे पर इस तरह लोगो को गुमराहः करने की जो कोसीस हो रही है।  उसके मैं पक्ष में नही हु। और कोई भी हिन्दू भाई इसके पक्ष में नही होना चाइये। इस फिल्म काम नाम भी हिसात्मक है 'बजरंगी भाईजान' क्योंकि कोई भी मुस्लिम बजरंगी ( बजरंग बली )(हनुमान जी) की पूजा कोई भी मुस्लिम नही करता। ये मुझे अपने भगवान के खिलाफ साजिस लग रही है।  मैं इसका विरोध करने जा रहा हू देखता हु कितने भाई मेरा साथ देते हैं। जय हिन्द जय भारत 

फिल्‍म के सेट पर सलमान की सख्‍ती!


सलमान खान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अपनी हीरोइन करीना कपूर के साथ करजत में कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रोडक्शन हाउस ने कुछ सख्त नियम सेट पर लागू किए हैं जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। सलमान ने भी इन नियमों को अपनाया और दूसरों को भी इसे फॉलो करने के लिए कहा है।
सलमान के टि्वटर के फैन पेज पर एक तस्वीर मिली है जिसके अनुसार सेट पर कोई खाने-पीने की कोई चीज नहीं ले जायी जा सकता। लगता है सलमान खुद पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और सेट्स पर कूड़ा-करकट या गंदगी नहीं करने को कहा गया है।
कुछ दिन पहले टीम ने दिल्ली में अपना पहला शेड्यूल पूरा किया था। करजत के बाद इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान और कश्मीर में भी होगी। कबीर खान की यह फिल्म एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की लव स्टोरी है। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

लाइव: झारखंड में हिंसा, जम्‍मू-कश्‍मीर में ब्‍लास्‍ट

झारखंड से हिंसा की छिटपुट खबरें आ रही हैं। सुबह मतदान केंद्र पर बम मिलने की घटना के बाद अब पलामू में मारपीट हो गई है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 191 और 192 पर मतदाताओं ने ईवीएम मशीनें तोड़ दी हैं। इसके बाद वहां मतदान रद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में भी धमाके की सूचना है। पुलिस और सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है। धमाका बांदीपुर जिले में हुआ है। यह एक कम क्षमता वाला धमाका था, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सुबह 11 बजे तक तक झारखंड में कुल 27 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी थी। गुमला में 21 प्रतिशत, चतरा में 22, बिशुनपुर में 29, लोहरदगा में 25, मनिका में 16, लातेहार में 23, पनकी में 31, डालटनगंज में 32, विश्रामपुर में 32, छतरपुर में 35, हुसैनाबाद में 27, गढ़वा में 29 और भावनाथपुर में 32 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वहीं जम्मू-कश्मीर में सुबह 10 बजे तक कुल 14 से 15 प्रतिशत तक के मतदान की सूचना है। इसमें गुरेज में 24, बांदीपुरा में 15, सोनावारी में 16, कंगन में 18, गांदेरबाल में 13, नोबरा में 9, लेह में 6, कारगिल में 4, जांचकर में 10, किश्तवाड़ में 15, इंदरवाल में 17, डोडा में 14, भदेरवा में 14, रामबन में 14 और बानिहाल में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इससे पहले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत झारखंड में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। वहीं, जम्मू-कश्मीर में सुबह आठ बजे से मतदान होने लगा। मंगलवार को आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों पर जबकि नक्सल प्रभावित झारखंड की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
झारखंड में मतदान केंद्रों की निगहबानी के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। मंगलवार को जहां-जहां मतदान हो रहा है सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। बावजूद इसके सुबह सात बजे से ही इन इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच गए थे। आठ बजते- बजते बूथों पर कतार लग गई थी।
गुमला जिले के मतदान केंद्र संख्या 185 और 92 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल विधानसभा क्षेत्र के हरिहरगंज के बूथ संख्या 259 व 260 पर नक्सिलियों ने बम लगा रखे थे, जिसे लोगों ने समय रहते देख लिया।
वहां बम निरोधक दस्ता पहुंचा था। इस कारण इन दोनों केंद्रों पर मतदान अब तक शुरू नहीं हो पाया। चतरा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 127, 128, 129 और 306 पर ग्रामीणों में वोट नहीं डाला। बूथ बदलने की मांग थी।
गुमला जिले में एक मतदान केंद्र पर आने वाले नए मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जा रहा है। मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए यह अनोखी परंपरा शुरू की गई है। यही नहीं लातेहार में पहली दफा वोट डालने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। इस बीच सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया।
पहले चरण में झारखंड की 13 सीटों पर 199 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों पर 123 प्रत्याशी अखाड़े में हैं। झारखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा व झामुमो के बीच है, जबकि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस व भाजपा के लिए चुनावी अखाड़ा बना है।

Monday 24 November 2014

Saindhava Lavana - सेंधा नमक लाभ, आयुर्वेद उपयोग, साइड इफेक्ट्स

Saindhava Lavana - सेंधा नमक लाभ, आयुर्वेद उपयोग, साइड इफेक्ट्स
Saindhava Lavana या सेंधा नमक सभी लवण के बीच सबसे अच्छा माना जाता है। यह आयुर्वेद के अनुसार दैनिक उपयोग के लिए सलाह दी है। अपने गुण, उपयोग और स्वास्थ्य लाभ के लिए नियमित रूप से नमक से काफी अलग हैं। हमें पता करते हैं।

संस्कृत समानार्थक शब्द: Saindhava, Sheetashiva (यह प्रकृति में शीतलक है क्योंकि), सिंधुजा, Naadeya (यह नदियों के किनारे में पाया जाता है, क्योंकि), Manimantha (यह पंजाब के सिंध क्षेत्र में पाया जाता है, क्योंकि)



सेंधा नमक वर्नाकुलर नाम:
अंग्रेजी नाम - हिमालय नमक, हिमालय सेंधा नमक, हिमालय गुलाबी नमक
हिन्दी नाम - Sendha नमक, Sendha लंदन
मराठी नाम - Shende देशांतर
गुजराती नाम - Sindhalun
बंगाली नाम - Saindhava Lavan
तमिल नाम - Intuppu

परिचय:
यह पंजाब की खानों से उपलब्ध है। यह दो किस्मों में से एक है -
1. श्वेता Saindhava - (सफेद रंग)
2. रक्त Saindhava - (लाल रंग में)
इनमें से किसी को भी नियमित रूप से सेंधा नमक के नाम में इस्तेमाल किया जा सकता है।



रासायनिक संरचना -
सोडियम क्लोराइड 98% तक बनाने प्रमुख घटक है। यह कई उपयोगी खनिज और तत्व शामिल हैं। यह भी आयोडीन, लिथियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, क्रोमियम, मैंगनीज, लोहा, जस्ता, स्ट्रोंटियम, आदि शामिल हैं और अधिक पढ़ें ।

Saindhava Lavana के गुण:
स्वाद - नमक, थोड़ा मीठा स्वाद,
शक्ति -Cold
गुण - लाइट, लेप,
त्रिदोष पर प्रभाव - हम जानते हैं कि नमक स्वाद आमतौर पर पित्त बढ़ जाती है सीखा है, लेकिन Saindhava Lavana, शक्ति में ठंडा किया जा रहा पित्त को संतुलित करने में मदद करता है।
क्योंकि इसकी नमक स्वाद के लिए, यह वात और संतुलन
यह भी कफ से राहत मिलती है, क्योंकि कारण बलगम जमा हो जाने के सीने में भीड़ को राहत देने में मदद करता है।
इसलिए यह सब तीन दोषों को संतुलित करता है कि दुर्लभ आयुर्वेदिक पदार्थ में से एक है।

सेंधा नमक का उपयोग करता है -
saindhava - Sendha नमक
चरक के अनुसार, यह दैनिक आधार पर लिया जा सकता है कि उन मुद्दों में से एक है। (Pathya)। (संदर्भ: चरक संहिता Sutrasthana 5/12 )
Rochana - स्वाद में सुधार
Dipana - पाचन शक्ति में सुधार
Vrushya - कामोद्दीपक के रूप में कार्य करता है
Chakshushya - आंखों के लिए अच्छा है, संक्रमण को राहत देने में मदद करता है
Aviidahi - (नियमित लवण के विपरीत), Saindhava Lavana जलन पैदा नहीं करता।
Hrudya - दिल के लिए अच्छा
Hikkanashana - हिचकी में उपयोगी

सांस की बीमारियों में Sendha नमक का प्रयोग करें - कफ vilayana, कफ chedana - यह बिखर कफ / भंग करने के लिए मदद करता है। यह संपत्ति उस में शामिल किया जाता है, कारण है Lavana भास्कर Churna - (इसके अलावा पाचन विकार में) सांस की बीमारियों में इस्तेमाल किया, यह भंग करने या बिखर और थूक निष्कासित करने में मदद करता है।

जैसे - एक ही कारण के लिए कठोरता के संयुक्त विकारों में प्रयोग करें, यह संयुक्त कठोरता को राहत देने के लिए उपयोग किया जाता है कि कई दवाओं में प्रयोग किया जाता है Dhanwantaram Tailam , Brihat Saindhavadi taila और Saptavinshati गुग्गुलु ।
आमतौर पर जोड़ों की कठोरता है, जहां रुमेटी गठिया, के मामलों में, सेंधा नमक मौखिक सेवन के लिए बाहरी आवेदन के लिए तेल और गोलियों में एक घटक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे सेंक के लिए सेंधा नमक का उपयोग करने के लिए -
यह   संयुक्त विकारों के मामलों में उपयोगी है, या कफ साइनसाइटिस, के रूप में अधिक है जहां कहीं।
- 15 मिनट कठोरता के साथ संयुक्त विकारों के मामले में, तेल अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित लागू होते हैं, 10 के लिए छोड़ दें। फिर, एक कपड़े के अंदर Sendha नमक का एक कप ले लो। पैक में बनाते हैं। एक पैन पर यह गर्मी आपकी त्वचा पर गर्मी सहिष्णुता के लिए जाँच करें। यह संतोषजनक है एक बार, धीरे प्रभावित संयुक्त पर इस सेंधा नमक पैक लागू होते हैं। आप गरम करना और जोड़ों पर फिर से लागू कर सकते हैं। 5 मिनट - आप 4 के लिए ऐसा कर सकते हैं।
यहां तक कि कर रही है जबकि Nasya चिकित्सा (डॉक्टर की सलाह के अनुसार) उपयुक्त तेल से मालिश करने के बाद, आप का उपयोग करने से पहले, एक ही तकनीक के साथ गर्म सेंक दे सकते अनु taila नाक बूंदों के रूप में। यह थूक liquify करने के लिए और, माइग्रेन आदि साइनसाइटिस को राहत देने में मदद करता है

बस्ती में सेंधा नमक का प्रयोग करें -
एनीमा प्रक्रिया - बस्ती एक पंचकर्म है। बस्ती तरल तैयार करते समय, सेंधा नमक एक पायस तैयार करने के लिए जोड़ा गया है। यह भंग करने और आंतों से दोषों को निष्कासित करने में मदद करता है।

मोटापा और उच्च कोलेस्ट्रॉल में Saindhava का प्रयोग करें - यह भंग और बिखरने प्रभाव पड़ता है, क्योंकि यह व्यापक रूप से Lavana taila और विरोधी कोलेस्ट्रॉल उत्पादों की तरह विरोधी मोटापा उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है।

कहां सेंधा नमक खरीदने के लिए - भारत के भीतर, यह भारत भर में किसी भी आयुर्वेदिक चिकित्सा की दुकान में उपलब्ध है। भारत के बाहर, यह संयुक्त राज्य अमेरिका में नीचे की तरह (संबद्ध), अमेज़न वेबसाइट में उपलब्ध है


Gastritis और सूजन में प्रयोग करें - सेंधा नमक व्यापक रूप से जैसे कई पेट की देखभाल के उत्पादों में घटक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है Hingwastak Churna , यह जठरशोथ बिगड़ती बिना, पेट में जलन के कारण के बिना पाचन में सुधार की वजह से।
Vibandhaghna - कब्ज, सूजन से राहत मिलती है।
पाक उपयोग करता है: सेंधा नमक प्रसिद्धि से पानी पुरी, मसाला पुरी, आइस क्रीम आदि कई घरों में आम नमक के स्थान पर, मुख्य नमक के रूप में सेंधा नमक का उपयोग सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में प्रयोग किया जाता है।
नमक दुष्प्रभाव रॉक - यह उच्च रक्तचाप, सूजन और पानी की अवधारण के साथ लोगों में संकेत नहीं है।
बहुत अधिक मात्रा में, यह ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

Thursday 20 November 2014

रामपाल की जमानत अर्जी खारिज, दोपहर बाद हाईकोर्ट में होगी पेशी

हत्या के मामले में कथित संत रामपाल की आेर से दाखिल की गई जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। सन 2008 में हुई एक हत्या के मामले में जमानत के लिए उसकी ओर से अपील की गई थी। इस बीच सूचना है कि दोपहर बाद रामपाल को हाईकोर्ट में पेश किया जा सकता है। हाईकोर्ट में उन्हें अवमानना के मामले में पेश किया जाना है।
इससे पहले प्रशासन के लिए सिरदर्द बने रामपाल को सतलोक आश्रम के भीतर से बुधवार रात सवा नौ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। रात करीब सवा दो बजे पंचकूला के जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें सब कुछ सामान्य मिला। इस बीच आश्रम के भीतर भारी तादाद में गोला-बारूद और हथियार होने की आशंका जताई जा रही है। आश्रम को सील कर सीआरपीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मेडिकल जांच के बाद रामपाल को पंचकूला के अस्पताल में ही रखा गया। एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था मोहम्मद अकील ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पुलिस उसे हाईकोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तारी के बाद रामपाल को एंबुलेंस में लेकर पुलिस रात करीब एक बजे पंचकूला के सेक्टर छह स्थित सिविल अस्पताल पहुंची।
वहां कड़ी सुरक्षा में तीसरी मंजिल पर सीएमओ डॉ. वीके बंसल के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम ने उसका मेडिकल किया। अस्पताल के प्रवक्ता राजेश राजू के मुताबिक रामपाल का स्वास्थ्य सामान्य है। पल्स, ब्लड प्रेशर व ईसीजी सब सामान्य मिला। रामपाल के साथ उसके तीन-चार समर्थक भी लाए गए थे, जिनका मेडिकल कराया गया।
पानीपत के एसपी सतीश बालन की अगुवाई में सफेद रंग की शाल ओढ़े रामपाल के बाहर आते ही जवानों ने दबोच लिया। इससे पूर्व सुबह पुलिस ने शांतिपूर्वक 'ऑपरेशन रामपाल' शुरू किया तो पहले झटके में रामपाल के दायें हाथ कहे जाने वाले आश्रम प्रवक्ता राज कपूर व रामपाल की सेना की कमांड थामने वाले उसके छोटे भाई पुरुषोत्तम दास काबू आ गए। इसके अलावा सुरेंद्र व तीन अन्य रामपाल के करीबी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। स्वेच्छा से बाहर निकल रहे लोगों की संख्या शाम तक 14 हजार के करीब पहुंच गई।
पंचकूला में समर्थकों ने किया हंगामा
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। रामपाल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सीधे पंचकूला लेकर पहुंची। उसने किसी को यह भनक नहीं लगने दी कि मेडिकल चेकअप कहां पर होगा। कभी पीजीआइ चंडीगढ़ तो कभी सेक्टर 31 के अस्पताल में मेडिकल चेकअप के कयास लगाए जाते रहे। बिना किसी सूचना के पुलिस रामपाल को सीधे पंचकूला के सेक्टर छह स्थित अस्पताल लेकर पहुंची। रामपाल ने मुंह ढका हुआ था। पुलिस उसे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने जनरल वार्ड में लेकर चली गई। इस दौरान रामपाल के समर्थक अस्पताल के बाहर जमा होने लगे। उन्होंने रामपाल से मिलने और उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ हाथापाई भी की।
रामपाल के पुत्र, प्रवक्ता-निजी सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी 'कोर्ट के आदेश का पालन कराने को हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध' किला ध्वस्त, रामपाल गिरफ्तार, हिंसा के दौरान छह मरे आश्रम नहीं, कुकृत्यों का अड्डा, बंधक बना दुराचार करते थे कमांडो

शादीशुदा शख्‍स ने बीच सड़क पर भर दी नाबालिग लड़की की मांग

रोपी शख्स की दुकान के बाहर हंगामा करते लोग। 
 https://www.youtube.com/watch?v=aTunf_vqjeQ
https://www.youtube.com/watch?v=k2ewmvTsx1Q
https://www.youtube.com/watch?v=DJsMzn2LMYo


भागलपुर (बिहार). 'लव जिहाद' से जुड़े मामलों को लेकर यहां माहौल गरम हो गया है। गुरुवार को जिला मुख्‍यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज में सरेआम शादीशुदा और दो बच्चों के पिता इमरान ने दसवीं कक्षा की दलित छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने किसी तरह मामले को ठंडा किया। वहीं, तीन महीने की गुमशुदगी के बाद मिली लड़की लूसी ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसे निकाह के बादजबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए पीटा जाता था। बीजेपी ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आंदोलन का एलान कर दिया है। वहीं, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह 'लव जिहाद' के विषय को टाल गए। इससे जुड़े एक सवाल पर वह बोले, ''लव जिहाद क्या है? लव जिहाद के बारे में नहीं जानता।'' 
 
मांग में सिंदूर भरकर भाग गया इमरान
सुल्‍तानगंज की घटना के बारे में पीड़ित लड़की ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि वह स्कूल से निकलकर किसी काम से बाजार गई थी। रास्‍ते में इमरान ने उसे रोका और उसकी मांग में सिंदूर भरकर भाग गया। छात्रा ने स्कूल पहुंचकर यह बात अपनी बहन को बताई। उसकी बहन उसे और अपनी सहेलियों को लेकर आरोपी की दुकान पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी भड़क गए। उन्‍होंने सड़क जाम कर दिया और आरोपी दर्जी इमरान की दुकान को आग लगाने की कोशिश की। बवाल के डर से दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने भीड़ को तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को दिलगौरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
 
लूसी का दावा- निकाह के बाद धर्म परिर्वतन करने के लिए कर रहा था मारपीट 
कुछ महीने लापता रहने के बाद घर लौटी जिले के नवगछिया इलाके की लड़की लूसी ने मजिस्‍ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि उसे जुबेर ने भागलपुर के भीखनपुर में अपने चाचा के घर रखा था और वहीं निकाह किया। वह वहां सात दिन रही। इस दौरान ही वह धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने लूसी को उसके परिवार को सौंप दिया है और आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है।
 
राजनीति तेज 
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लव जेहाद की घटना को रोकने के लिए आंदोलन का एलान किया है। गुरुवार को भाजपा के तीन नेता भागलपुर में कथित तौर पर लव जिहाद की शिकार हुई दो लड़कियों से मिले। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि साजिश के तहत प्रेम के नाम पर इन लड़कियों से पहले निकाह किया गया और बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश हुई। राज्‍य सरकार इन घटनाओं पर रोक लगाने के बदले बढ़ावा दे रही है। पटेल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भाजपा ठोस रणनीति बनाएगी। 

Wednesday 19 November 2014

हफ्ते में दो कोल्ड ड्रिंक से कैंसर को न्योता!

हफ्ते में दो कोल्ड ड्रिंक से कैंसर को न्योता!
https://www.facebook.com/video.php?v=10202464868496840
कोल्ड ड्रिंक्स से हो सकता है कैंसर
नयी दिल्ली : शीतल पेय अधिक मात्रा में पीने वाले लोगों के लिए यह खबर खतरे की घंटी है. एक नये अध्ययन से पता चला है कि जो लोग हर हफ्ते कम से कम दो बार मीठा शीतल पेय पीते...
हम राज्‍य झारखंड जमशेदपुर देवघर धनबाद रांची बिहार पटना भागलपुर मुजफ्फरपुर प. बंगाल कोलकाता सिलिगुडी राष्‍ट्रीय अंतर्राष्‍ट्रीय ऑफबीट अभिमत रि-व्‍यू खेल अन्‍य खेल क्रिकेट मनोरंजन ग्‍लैमर चुटकुले टीवी/अन्‍यबॉलीवूड हॉलीवूड कारोबार न्‍यूज...

Saturday 15 November 2014

आजम खां ने की भाजपा पर टिप्पणी,योगी आदित्यनाथअभी शारीरिक और मानसिक तौर पर परिपक्व नहीं हुए हैं और वह कभी संसद में तो कभी जेल में रोते हैं। देश को आंसू प्रदूषण से बचाने के लिए योगी की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जाती।

लखनऊ, जागरण ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह मृतप्राय हो चुके राम मंदिर मुद्दे को फिर हवा देकर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩा चाहती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 1949 से ही राम मंदिर है और छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद तो वहां मंदिर विधिवत स्थापित हो चुका है। शुक्रवार को विधान भवन परिसर स्थित सेंट्रल हाल में आजम खां ने यह टिप्पणी राज्यपाल राम नाईक के राम मंदिर के संबंध में दिए गए वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर की।
विदित है कि हाल ही में राम नाईक ने कहा था कि अयोध्या मुद्दा अगले पांच साल में सुलझ जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में एक कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। आजम खां ने राज्यपाल पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है और इसका ताल्लुक किसी कौम अथवा सियासी पार्टी से नहीं होता। भाजपा द्वारा सपा सरकार पर उसके कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने के सवाल पर आजम ने कहा कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतारू हैं और समाज का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए आजम बोले कि वे अभी शारीरिक और मानसिक तौर पर परिपक्व नहीं हुए हैं और वह कभी संसद में तो कभी जेल में रोते हैं। देश को आंसू प्रदूषण से बचाने के लिए योगी की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जाती।

Friday 14 November 2014

एक धर्म से अधिक एक संस्कृति

हिंदू धर्म एक अद्वितीय विश्वास है! हिंदू धर्म के बारे में सबसे स्पष्ट गलत धारणा है कि हम सिर्फ एक धर्म के रूप में इसे देखने के लिए जाते हैं। सटीक होना, हिंदू धर्म जीवन का एक रास्ता एक है,
धर्मा  धर्म धर्म मतलब नहीं है।यह सब कार्रवाई नियंत्रित करता है कि कानून है। इस प्रकार, लोकप्रिय धारणा के विपरीत, हिंदू धर्म अवधि की परंपरा अर्थों में सिर्फ एक धर्म नहीं है। इस अशुद्ध अर्थ के बाहर, हिंदू धर्म के बारे में गलत धारणाओं के सबसे गया है।

हिंदू धर्म: एक आधुनिक शब्द
हिंदू या हिंदू धर्म की तरह बातें कर रहे हैं ananchronisms  वे भारतीय सांस्कृतिक शब्दकोश में मौजूद नहीं है। लोगों को इतिहास के विभिन्न बिंदुओं में उनकी जरूरतों के अनुरूप करने के लिए उन्हें गढ़ा है। कहीं नहीं शास्त्रों में हिंदू धर्म के लिए किसी भी संदर्भ नहीं है।
 एक धर्म से अधिक एक संस्कृति
हिंदू धर्म में किसी भी एक संस्थापक के पास नहीं है, और यह एक बाइबिल या विवादों के समाधान के लिए भेजा जा सकता है जो करने के लिए एक कुरान नहीं है। नतीजतन, यह किसी भी एक विचार को स्वीकार करने के लिए अपने अनुयायियों की आवश्यकता नहीं है। यह यह जुड़ा हुआ है, जिसके साथ लोगों के साथ समकालीन इतिहास के साथ, creedal नहीं है, इस प्रकार सांस्कृतिक है।
आध्यात्मिकता की तुलना में अधिक
हिंदू शास्त्रों सिर्फ अध्यात्म से संबंधित किताबें भी है लेकिन विज्ञान, चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे धर्मनिरपेक्ष व्यवसाय नहीं शामिल रूप में लेखन अब हम वर्गीकृत। यह यह एसई प्रति एक धर्म के रूप में वर्गीकरण खारिज कर देता है एक और कारण है। इसके अलावा, यह तत्वमीमांसा का अनिवार्य रूप से एक स्कूल होने का दावा नहीं किया जा सकता।  ही यह 'अन्य सांसारिक' के रूप में वर्णित किया जा सकता है।वास्तव में, एक लगभग अब भी पनप रहा है कि एक सभ्यता के साथ हिंदू धर्म की पहचान कर सकते हैं।
भारतीय उपमहाद्वीप का एक आम विश्वास
आर्य आक्रमण थ्योरी यह पूरी तरह से हिंदू धर्म आर्यों नामक एक जाति से संबंधित आक्रमणकारियों के बुतपरस्त विश्वास था कि ग्रहण नहीं किया जा सकता, बदनाम किया गया है। बल्कि यह हड़प्पा सहित विभिन्न जातियों के लोगों की आम metafaith था। संस्कृत शब्द 'आर्य' माननीय पते का एक शब्द है, नहीं नस्लीय संदर्भ यूरोपीय विद्वानों द्वारा आविष्कार किया है और नाजियों द्वारा विकृत उपयोग करने के लिए रखा है।
एक संस्कृति हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक पुराने
हिंदू धर्म भी 10,000 ईसा पूर्व लगभग अस्तित्व में है चाहिए कि साक्ष्य उपलब्ध है: सरस्वती नदी और में इसे करने के लिए कई संदर्भ से जुड़ी महत्व वेद ऋग्वेद 6500 ईसा पूर्व से पहले अच्छी तरह से ऋग्वेद में दर्ज पहले वसंत विषुव की रचना की जा रही थी कि इंगित करता है अब 10000 ईसा पूर्व सुभाष काक, एक कंप्यूटर इंजीनियर और एक प्रतिष्ठित इंडोलॉजिस्ट के आसपास हुआ है जाना जाता है, जो स्टार अश्विनी, की, ऋग्वेद 'डीकोड' और उसमें कई आधुनिक खगोलीय अवधारणाओं पाया है। यहां तक ​​कि इस तरह की अवधारणाओं की आशा करने के लिए आवश्यक तकनीकी परिष्कार Invasionists हमें विश्वास करना चाहते हैं, के रूप में एक खानाबदोश लोगों द्वारा अधिग्रहीत किया गया है की संभावना नहीं है। अपनी पुस्तक देवताओं, ऋषियों और किंग्स में, वामदेव शास्त्री ने इस दावे को पुष्ट करने के लिए मजबूर सबूत प्रदान करता है।
हिंदू धर्म वास्तव में बहुदेववादी एक नहीं है!
कई देवी-देवताओं की कि बहुलता हिंदू धर्म में आता है का मानना ​​है बहुदेववादी  ऐसी मान्यता पेड़ के लिए लकड़ी समझकर से कम नहीं है। , आस्तिक नास्तिक और नास्तिक - - हिंदू विश्वास के विस्मयकारी विविधता एक ठोस एकता पर टिकी हुई है। "एकम sath, Vipraah bahudhaa vadanti", ऋग्वेद का कहना है: सत्य (परमेश्वरब्रह्म , आदि) में से एक है, विद्वानों विभिन्न नामों से यह कहते हैं।
आध्यात्मिक क्षमता के सिद्धांत (Adhikaara) और चुना देवता के सिद्धांत (Ishhta देवता): दो विशेषतया हिंदू सिद्धांतों से सबूत के रूप में क्या देवताओं की multipicity संकेत मिलता है हिंदू धर्म के आध्यात्मिक आतिथ्य है। आध्यात्मिक क्षमता के सिद्धांत एक व्यक्ति के लिए निर्धारित साधना अपने या अपने आध्यात्मिक क्षमता के अनुरूप होना चाहिए कि आवश्यकता है। चुने हुए देवता के सिद्धांत एक व्यक्ति का चयन (या आविष्कार) अपने आध्यात्मिक cravings को संतुष्ट करता है कि ब्रह्म का एक रूप है और यह उसकी पूजा की वस्तु बनाने के लिए करने की आजादी देता है। यह दोनों सिद्धांतों अपरिवर्तनीय वास्तविकता में सब कुछ मौजूद है कि हिंदू धर्म के दावे, यहां तक ​​कि क्षणिक के साथ संगत कर रहे हैं कि उल्लेखनीय है।